JAMSHEDPUR : मानगो के जवाहरनगर रोड नंबर 15 में बदमाशों की गोली से घायल टाइगर मोबाइल जवान का रामदेव महतो 35 ने देर शाम टीएमएच में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. जवान के मौत से पूरे पुलिस महकमे में शोक की लहर दौड़ पड़ी है. बताया जा रहा है कि टाइगर मोबाइल का जवान रामदेव महतो घटना के समय पहुंच गया था. इस बीच वह बदमाशों को पकड़ने के लिए उसका पीछा कर रहे थे. इस दौरान ही बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी थी. इसी बीच एक सफलता पुलिस के लिए हाथ लगी है. तीन बदमाशों में से पुलिस ने एक बदमाश को घटनास्थल से ही दौड़ाकर पकड़ लिया था. उसकी निशानदेही पर पुलिस अभी छापेमारी कर रही है. जमीन कारोबार में मारी गई गोली सज्जाद उर्फ टांगा की बात करें तो वह जमीन का कारोबार करता था. इसी के कारोबार के कारण उसपर तीन बदमाशों ने शुक्रवार को गोली मारी थी. आपको बताते चलें कि एसएसपी, सिटी एसपी समेत पूरी पुलिस टीम ने मानगो में दो दिनों पूर्व पैदल गश्त को थी. बावजूद इसके दिन-दहाड़े दो-दो हत्या होना किसी के समझ से परे है. पुलिस के लिए अपराधियों पर लगाम लगाना एक कड़ी चुनौती बन गया है।
Advertisements