आदित्यपुर : आदित्यपुर थाना अंतर्गत मुस्लिम बस्ती आई रोड एक घर में चली गोली. गोली की आवाजों से थरथराया इलाका इलाका. बता दें कि मुस्लिम बस्ती निवासी साबिर हुसैन अली सुबह 6 बजे चाय पीने के लिए जा रहे थे। उसी वक्त कुछ अपराधी साबरी हुसैन पर अचानक गोलियां चलने लगे। वही साबिर हसन अली अपराधी से बचने के लिए एक घर के अंदर भागने की कोशिश की थी लेकिन अपराधियों ने पीछे से धर दबोचा और 4 गोलियां उनके शरीर में उतार दी।
वहीं थाना प्रभारी मौके पर पहुंचकर साबिर हुसैन को टीएमएच ले गए। लेकिन रास्ते में ही साबिर हुसैन की जान चली गई। साबिर हुसैन शादीशुदा व्यक्ति था. जिसकी उम्र लगभग 48 साल था. वह सिविल मिस्त्री का कार्य करता था। जिसकी चार बेटे और चार बेटी हैं पूर्व में भी वह जेल जा चुका है।
Advertisements
Advertisements