जमशेदपुर : उलीडीह थाना क्षेत्र।के शंकोसाई रोड नंबर 3 के रहने वाले सिविल कांट्रैक्टर सुनील पांडेय का अपहरण 12 दिसंबर को हुआ था. रविवार को पूरे 14 दिन बीत गये हैं. बावजूद पुलिस को किसी तरह का सुराग हाथ नहीं लग रहा है. पुलिस आरोपियों का मोबाइल लोकेशन तलाश कर छापेमारी करने के लिये पहुंच रही है, लेकिन अबतक कुछ भी हाथ नहीं आया है. पुलिस टीम अबतक ओड़िशा, झारखंड, बंगाल समेत अन्य जगहों पर छापेमारी कर चुकी है. परिवार के लोग पुलिस से जानना चाह रहे हैं कि आखिर पुलिस क्या कर रही है. पुलिस मामले को गंभीरता से क्यों नहीं ले रही है।
आरोपियों ने घटना के दो दिन बाद भी किया था फोन…
फोन करने वाले आरोपियों ने पहले दिन कहा था कि रुपये कहां पहुंचाना है इसकी जानकारी दे दी जायेगी. उसके हिसाब से आरोपियों ने दो दिनों के बाद फोन किया था, लेकिन पुलिस आरोपी का अबतक पता नहीं लगा पायी है. इधर अपहरण की घटना के बाद से ही परिवार के लोगों की परेशानी बढ़ गयी है. परिवार के लोग मीडिया से भी सवाल- जवाब करने से नहीं चूक रहे हैं. परिवार के लोग तो एसएसपी ऑफिस के बाहर धरना देकर भूख हड़ताल करने की भी तेचावनी एसएसपी को दे चुके हैं।
सुनील पांडेय का करीबी दोस्त शक के दायरे में…
पूरे मामले में सुनील पांडेय का एक करीबी दोस्त शक के दायरे में आया है. परिवार के लोगों ने शक का कारण भी पुलिस को बता दिया है. बावजूद पुलिस इस मामले में ज्यादा दूर नहीं जा पायी है. मामले में परिवार के लोग पुलिस को पूरा सहयोग कर रहे हैं. वे सभी तरह की जानकारियां पुलिस को उपलब्ध करा रहे हैं।
https://fb.watch/hE2RDARZi_/?mibextid=RUbZ1f