जमशेदपुर : सिदगोड़ा थाना क्षेत्र के भुइयांडीह ग्वाला बस्ती में मजिस्ट्रेट के रूप में तैनात किये गये घाटशिला के सहायक अभियंता अभय कुमार हिमांशु की मौजूदगी में ही दो पक्ष के लोगों में जमकर मारपीट की गयी. सूचना पर जब पुलिस मौके पर पहुंची तब लोगों ने पुलिस वैन पर पथराव कर दिया. इस बीच वैन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. कुछ पुलिसवाले भी जमीन पर गिर गये थे. घटना के बाद मजिस्ट्रेट के बयान पर 40 लोगों के खिलाफ नामजद और अज्ञात 200 लोगों के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने, तोड़-फोड़ करने, मारपीट करने, गाली- गलौज करने और धमकी देने का मामला सिदगोड़ा थाना में दर्ज कराया गया है। उत्तम यादव, प्रकाश यादव, अरविंद यादव, पप्पू यादव, सुनील यादव, हन्नु यादव, पोलैंड़ यादव, गोपी यादव, शुभम यादव, अजीत यादव, चिराग यादव, अंकित यादव, सोनु यादव, अनिल यादव, आलोक यादव, विशुनदेव यादव, सुधीर यादव, ब्रजेश यादव, भूपेंद्र यादव, आयुष यादव, पीयुष यादव, अनीष यादव, गुरूबा जामुदा, राजीव रंजन, रिषभ सिंह, मुन्ना सिंह, कल्लु सिंह, चंद्रशेखर सोलंकी, पतरस कंडुलना, सार्जन पार्ति, रमेश।पूर्ति, ज्वा सिंह, सोनु सोलंकी, मोनू सोलंकी, गौरव जामुदा, अजय जामुदा, सोनु सांडिल, राजकुमार के अलावा अज्ञात 200 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
BIG BREAKING NEWS : मजिस्ट्रेट के रूप में तैनात अभय कुमार हिमांशु की मौजूदगी में दो पक्षों में हुआ जमकर मारपीट… घटना की सूचना पाकर पहुंची पुलिसबल व पुलिस वैन पर हुई ईंट और पत्थर की बारिश… केस दर्ज …. देखें VIDEO
Advertisements