जमशेदपुर : कदमा शास्त्री नगर में पिछले दिनों कथित रूप से सांप्रदायिक सद्भाव बिगाड़ने के मामले में जेल मे बंद भाजपा नेता अभय सिंह एवं हिंदूवादी नेताओं से जमशेदपुर पूर्वी विधायक व भाजमो नेता सरयू राय घाघीडीह जेल पहुंच कर मुलाकात की उनका कुशलक्षेम जाना और घटना की जानकारी ली. इन नेताओं से मिलने के बाद विधायक सरयू राय ने मीडिया से बातचीत में कहा कि नेताओं से मिलकर पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली उन्होंने यह भी कहा कि तमाम नेताओं ने कहा कि घटना के वक्त वे वहां मौजूद नहीं थे।
दूसरी ओर विधायक श्री राय ने कहा कि वे अपने स्तर से मामले की जांच करा रहे हैं. उसके लिए लिए जांच समिति गठित की गई है. समिति के द्वारा जांच रिपोर्ट आने के बाद तमाम बिंदुओं पर चर्चा करने के बाद अगली रणनीति तय की जाएगी. बता दें कि जिस वक्त भाजपा नेता अभय सिंह की गिरफ्तारी हुई थी. उस वक्त से ही विधायक सरयू राय अभय सिंह से मिले उन्हें पुलिस मैनुअल के मुताबिक सुविधाएं भी उपलब्ध करवाई. इसके अलावा सरयू राय ने पुलिसिया कार्रवाई को गलत करार दिया था. उन्होंने यह भी कहा था कि एफआईआर ही गलत है।
वहीं दूसरी ओर इस मामले को लेकर राजनीति तेज हो गई है. केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने भी जेल जाकर अभय सिंह और तमाम हिंदूवादी नेताओं से मुलाकात की है. इन नेताओं ने भी पुलिसिया कार्रवाई को गलत बताया है. इसके अलावा यह मामला राज्यपाल तक पहुंचने वाला है. मामले की फिर से जांच की मांग हो रही है।