CHANDIL-TOLL-PLAZA-CASE: 20 लाख की लक्जरी गाड़ी में घूमनेवाले पारडीह काली मंदिर के महंत ने 25 रुपए टॉल के बदले करवा डाला तांडव, आदिवासी – मूलवासियों में आक्रोश, सामने आया सीसीटीवी फुटेज, एनएचएआई ने लिया संज्ञान काउंटर केस दर्ज कराने की तैयारी….
चांडिल : गुरुवार की शाम चांडिल थाना अंतर्गत NH- 33 पर पाटा में बने टोल प्लाजा के डाउन लेन पर उस वक्त तनाव की स्थिति बन गई जब टॉल प्लाजा कर्मियों के साथ पारडीह काली मंदिर के महंत विद्यानंद सरस्वती के इशारे पर जमकर तांडव मचा।
करीब एक घंटे तक पाटा टोल प्लाजा पर महंत की मौजूदगी में समर्थकों ने जमकर उत्पात मचाया. इस दौरान भगवा धारियों ने निरीह टोल कर्मियों के साथ बेरहमी से मारपीट करते हुए टोल प्लाजा के उपकरणों को क्षतिग्रस्त कर दिया. इतना ही नहीं महंत के समर्थकों ने टोल प्लाजा में लगे सीसीटीवी कैमरे से जुड़े उपकरणों को भी तोड़ डाले. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार टोल कर्मियों ने किसी तरह छिप- छिपाकर अपनी जान बचाई।
जानिए क्या है पूरा मामला….
दरअसल महंत विद्यानंद सरस्वती अपनी बगैर नम्बर प्लेट की नयी ग्रैंड विटारा कार से डाउन वीवीआइपी लेन से पारडीह काली मंदिर की ओर जाना चाह रहे थे. ड्यूटी पर तैनात टोल कर्मी ने महंत की गाड़ी को रोक दिया, जिसपर महंत के चालक ने टोल कर्मी के साथ बदसलूकी करते हुए मारपीट करना शुरू कर दिया. इस बीच गाड़ी में बैठे महंत ने अपने शिष्यों को इसकी सूचना दे दी. देखते ही देखते पूरा टोल प्लाजा भगवामय हो गया. हर तरफ भगवाधारी तांडव मचाते नजर आने लगे. जिसके हाथ जो लग रहा था उसे क्षतिग्रस्त करने पर तुले थे. इंसान हो या उपकरण सभी को नुकसान पहुंचा रहे थे. ये सब बजावते महंत विद्यानंद सरस्वती की मौजूदगी में हुआ. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार झारखंड मुक्ति मोर्चा केंद्रीय सदस्य पप्पू वर्मा, भारतीय जनता युवा मोर्चा सरायकेला के आकाश महतो भी अपने समर्थकों के साथ टोल प्लाजा पहुंचे और जमकर उत्पात मचाया।
गिड़गिड़ाते रहें थानेदार…नही माने महंत बाबा….
सूचना मिलते ही पहले चांडिल थाना प्रभारी अजित कुमार दलबल के साथ टोल प्लाजा पहुंचे और महंत विद्यानंद सरस्वती के आगे समर्थकों से हिंसा रोकने की गुहार लगाते रहे. मगर महंत एवं उनके समर्थको ने थानेदार की एक न सुनी. मामले की गंभीरता को देखते हुए एसडीपीओ संजय कुमार सिंह, विधायक सविता महतो, झामुमो केंद्रीय सदस्य क़ाबलू महतो, भी मौके पर पहुंचे और महंत से गुस्सा छोड़ हिंसा रोकने की विनती करते हुए मामले को शांत कराने में जुट गए. उधर आसपास के आदिवासी- मूलवासी ग्रामीणों ने भी भगवाधारियों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. दोनों ओर से विरोध के बाद अतिरिक्त पुलिस बलों को बुलाया गया. ग्रामीणों के गोलबंद होते ही भगवाधारी नरम पड़ने लगे. तब जाकर स्थिति पर नियंत्रण पाने में पुलिस सफल हुई. उसके बाद महंत पारडी काली मंदिर चले गए जहां उनके साथ चांडिल एसडीपीओ संजय कुमार सिंह विधायक सविता महतो केंद्रीय सदस्य बबलू महतो सहित महंत के सैकड़ों समर्थक पारडी काली मंदिर पहुंचे जहां महंत ने पुलिस को कॉल कर्मी द्वारा बदसलूकी किए जाने संबंधी लिखित शिकायत दर्ज कराई जिसके बाद उक्त शिकायत के आलोक में पुलिस ने 1 साल कर्मी को हिरासत में ले लिया चांडिल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मेडिकल जांच कराया गया।