जमशेदपुर : जमशेदपुर के मानगो शंकोसाई मून सिटी रोड में अपराधियों ने फायरिंग की है. इस फायरिंग में लोग बाल बाल बच गये. हालांकि, वहां मौजूद एक युवक को स्थानीय लोगों ने धर दबोचा. बताया जाता है कि मानगो शंकोसाई मून सिटी के पास सड़क पर कुछ युवक आपस में झगड़ा कर रहे थे. वहां से स्थानीय युवक संजय कुमार शर्मा गुजर रहे थे. वहां कुछ लोगों ने मिलकर लड़ाई छुड़ाने की कोशिश की. वहां मौजूद दो लड़कों ने एक पिस्तौल निकाल लिया और कारतूस लोड कर फायरिंग कर दी, जिससे अफरा-तफरी मच गयी. बाद में किसी तरह एक युवक को लोगों ने पकड़ लिया और उलीडीह पुलिस को सौंप दिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Advertisements