जमशेदपुर : जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो अपने ही संसदीय क्षेत्र में दर्शक बने हुए हैं. कुछ इसी तरह का एक मामला बुधवार को सामने आया है. जमशेदपुर के सांसद के साथ-साथ भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश भी घाघीडीह जेल में भाजपा नेता अभय सिंह से मिलने के लिए पहुंचे हुए थे. यहां पर जेल प्रशासन ने उन्हें गेट पर ही रोक दिया. साफ जवाब दिया कि मिलने का समय खत्म हो गया है. ऐसी घड़ी में वे भीतर जाने की अनुमति नहीं दे सकते हैं. इस बीच दोनों सांसदों ने जेल प्रशासन से भी अनुरोध किया लेकिन उनकी एक नहीं गई. अंततः दोनों सांसद बैरंग लौट गए।
Advertisements