जमशेदपुर : कारागार में कैद मानगो गुरुद्वारा रोड के रहने वाले अंकित कुमार प्रसाद को फैसला आने से पहले कैदी होने की दोहरी सजा मिली है. समय पर सूचना नहीं मिलने से वह इंटर का परीक्षा देने से वंचित रह गया. उसके सुनहरे भविष्य पर ग्रहण लग गया है. अब उसे पुनः अपने सपने को साकार करने के लिए प्रयास करना होगा।
जानकारी के अनुसार मानगो गुरुद्वारा रोड के रहने वाला अंकित कुमार प्रसाद को एक अपराध में जेल में कैद कर दिया गया. वह इंटर का छात्र है और जेल में रहकर अपने गलती सुधार ने के साथ भविष्य संवारने में भी लग गया है. उसने इंटर की परीक्षा की तैयारी की. जेल प्रशासन की मदद से परीक्षा देने की मंजूरी मिल गई. उसने चार पेपर का एग्जाम दे दिया. इस बीच अंतिम परीक्षा के समय सारणी में बदलाव हो गया. समय पर इसकी सूचना अंकित को नहीं हो पाया. नियंमता जेल के अंदर सूचना पहुंचने का कोई साधन नहीं था. इससे अंकित सही सूचना से चूक गया. वह ग्रेजुएट कॉलेज में आया था लेकिन उसे परीक्षा देने नहीं दिया जा रहा है।
टीचर्स बता रहे हैं की परीक्षा का समय परिवर्तित हो गया है सुबह 9:30 बजे परीक्षा था पहले से परीक्षा 2:00 बजे होना तय था. परिजनों का कहना है कि 4 दिन पहले समय सारणी बदला गया परीक्षार्थी को जेल में इसकी जानकारी नहीं थी क्योंकि अखबार और मोबाइल उसके पास नहीं था उसका क्या कसूर है।