अगर पढ़ाई के मंदिर में होगा इस तरह का गलत कार्य तो सनातन उत्सव समिति करेगी इसका पुरजोर विरोध और दोषियों को दिलवाएगी सजा : चिंटू सिंह
जमशेदपुर : सनातन उत्सव समिति का एक प्रतिनिधि मंडल वाणी विद्या मंदिर गम्हरिया स्थित स्कूल में पहुंचे और कक्षा 7 वी की छात्राओं के साथ अश्लील हरकते करने और दुर्व्यवहार की लिखित शिकायत शिक्षक देव पर लगाते हुए उसे निलंबित करने और उसे जेल भेजने की मांग किया, बताते चले की स्कूल में कक्षा 7 बी की बच्चियों के साथ अभद्रता करते हुए उन सभी के साथ गंदे वार्तालाप के साथ शिक्षक देव के द्वारा धमकियां भी दी जाती थी और स्कूल की बच्चिया डर से अपने अभिभावक को नही बता रही थी लेकिन तंग आकर एक बच्ची ने अपने मां को बताई और जब मां ने स्कूल जाकर पूरी जानकारी हासिल किया तो होश उड़ गए।
स्कूल प्रबंधन ने दिया उचित करवाई का आश्वासन….
जब इस पूरे मामले की जानकारी सनातन उत्सव समिति को पता चला तो सनातन उत्सव समिति ने इस संबंध में स्कूल प्रबंधक से जाकर बात किया तो स्कूल प्रबंधन ने बात को गंभीरता से लेते हुए इस संबंध में उचित कारवाई का आश्वासन दिया है उक्त अवसर पर सनातन उत्सव समिति के संस्थापक चिंटू सिंह ने बताया की शिक्षा के मंदिर में ऐसा घृणित कार्य जब गुरु के द्वारा किया जाएगा तो आम जनमानस के क्या उम्मीद करिएगा इसलिए स्कूल प्रबंधक को सोमवार तक समय दिया गया है उक्त शिक्षक के ऊपर कठोर कारवाई हो अन्यथा सनातन उत्सव समिति अपने स्तर से दंडित करने का कार्य करेगी। प्रतिनिधिमंडल में मुख्य रूप से अधिवक्ता प्रभात शंकर तिवारी, सविता देवी, अनिता देवी समेत अन्य मौजूद रहे।