जमशेदपुर : मानगो के तुरियाबेड़ा में विगत 4 दिनों से सांड के आतंक से लोग परेशान 3 लोगों को किया घायल एमजीएम थाना में स्थानीय लोगों ने की शिकायत अबतक करवाई के नाम पर सिर्फ हो रहा है लीपापोती. परेशान होकर स्थानीय लोगों ने भाजपा नेता विकास सिंह को मामले की जानकारी दिया विकास सिंह ने पूरे मामले की जानकारी उपायुक्त को दिया उपायुक्त ने विकास सिंह को भरोसा दिलाया कि जल्द की जाएगी कार्रवाई।
Advertisements