जमशेदपुर : जिले में अपराधियों पर नकेल कसने को लेकर झारखंड पुलिस मुख्यालय ने दुत अपराधियों पर नकेल कसने की तैयारी कर ली है। खास तौर पर ऐसे अपराधी, जिनके खिलाफ पहले से कई केस दायर है और वैसे लोगों पर नकेल कसा जा रहा है। खास तौर पर गैंगस्टरों पर ईनाम की घोषणा करने को लेकर एक बैठक हो चुकी है, जिस पर इस माह में सूची भेज दी जायेगी। जमशेदपुर पुलिस ने अखिलेश गिरोह के शार्प शूटर रहे हरीश सिंह, सीरियल किलर सिपाही अंजन शुक्ला, पुरन चौधरी, कार्तिकत मुंडा, राजा शर्मा, विकास सिंह उर्फ हेते, संतोष ठाकुर समेत अन्य फरार अपराधियों पर 50-50 हजार रुपये ईनाम की घोषणा करने जा रही है। इसको लेकर जिला मुख्यालय की ओर से मुख्यालय के पास सूची भेजी गयी थी।
इसके आधार पर एक राउंड की बैठक हो चुकी है, जिस पर सैद्धांतिक तौर पर सहमति बन चुकी है। गृह मंत्रालय की हरी झंडी के बाद इन अपराधियों के खिलाफ ईनाम की घोषणा कर दी जायेगी। इसको लेकर जगह जगह सूची चस्पा की जायेगी। ये सारे वैसे अपराधी है, जिनके खिलाफ हत्या, रंगदारी, फायरिंग समेत अन्य गंभीर केस दर्ज है। गैंगस्टरों की पूरी फौज को उखाड़ फेंकने की तैयारी जमशेदपुर पुलिस ने कर रखी है। खास तौर पर अखिलेश सिह गिरोह, गणेश सिंह, सुधीर दुबे, नीरज दुबे, अमरनाथ सिंह, अनूप चक्रवर्ती, भानु मांझी, दुबराज नाग, कंहैया सिंह, कुंदन सिंह, मासूक मनीष, सलमान खान, सूरज यादव, विकास सिंह उर्फ हेते, विकास तिवारी, वसीम अंसारी, उमेश पांडेय, रविदास गिरोह, रंजीत साव, राहुल सिंह, पूनम चौधरी समेत अन्य गिरोह के लोगों पर कार्रवाई की जा रही है, जिसका ईनाम घोषित किया जायेगा। एसएसपी किशोर कौशल द्वारा कार्रवाई करने को कहा गया है।
Advertisements