जमशेदपुर : टाटा स्टील कंपनी परिसर में एक दर्दनाक हादसे में जुगसलाई गरीब नवाज कॉलोनी के निवासी मो. चांद (26 वर्ष) की मालगाड़ी की चपेट में आने से मौत हो गई। घटना गुरुवार की है, जब चांद ट्रेन के पास था और अचानक हादसे का शिकार हो गया. कंपनी के सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत मो. चांद को टाटा मेन हॉस्पिटल (TMH) पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. हादसे के बाद सुरक्षा और सावधानियों को लेकर सवाल उठने लगे हैं. शुक्रवार को शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया, और पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Advertisements