जमशेदपुर : जमशेदपुर के साकची थाना अंतर्गत भालूबासा पुल के पास एक कंपनी द्वारा अंतर्वस्त्र का बैनर लगाने का विहिप और स्थानीय लोगों ने जमकर विरोध किया. विहिप का कहना था कि बैनर में दो युवतियों को अंतर्वस्त्र के साथ दिखाया गया है जो को स्थानीय लोगों को शर्मशार कर रहा है।
इधर, सूचना पाकर साकची पुलिस मौके पर पहुंची और विरोध प्रदर्शन करने वालों को शांत करने का प्रयास किया पर लोग समझने को तैयार नही थे. लोगों का कहना था कि जब तक उक्त बैनर के अलावा शहर भर में इसी तरह के बैनर को नहीं हटाया जाता तब तक विरोध जारी रहेगा. पुलिस ने संबंधित बैनर लगाने वाले को बुलाया और जल्द से जल्द बैनर हटाने का आदेश दिया है।
Advertisements