जमशेदपुर : जमशेदपुर के साकची थाना पुलिस ने देश के अलग-अलग शिक्षण संस्थानों एवं विश्वविद्यालयों का फर्जी सर्टिफिकेट जारी करने वाले गिरोह का खुलासा करते हुए दो जलसाजों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. गिरफ्त में आए जालसाजों का नाम सन्नी कुमार गुप्ता एवं शुभम साहा बताया जा रहा है. बताया जा रहा है कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली ठाकुरबाड़ी रोड स्थित मकान संख्या 47 के दूसरे तल पर डॉस स्टूडियो में भिन्न-भिन्न विश्वविद्यालय का फर्जी सर्टिफिकेट बनाने का।गोरख धंधा चल रहा है।
सूचना मिलते ही साकची थाना प्रभारी के नेतृत्व में एक टीम ने उक्त संस्थान में दबिश दी. जहां से भारी मात्रा में अलग- अलग संस्थानों एवं विश्वविद्यालयों के सर्टिफिकेट, मार्कशीट, कंप्यूटर, कीबोर्ड, बुकलेट, लैपटॉप, कुरियर के लिफाफे वगैरह बरामद किया. जिसे विधिवत जब्त करते हुए दोनों को हिरासत में ले लिया. पूछताछ के क्रम में दोनों ने बताया कि सना कॉम्प्लेक्स के दूसरे माले स्थित होटल बाईट के मालकिन रीना गुप्ता उर्फ रोता दास, उनके पति प्रमोद कुमार गुप्ता एवं उनके पुत्र धर्मजीत कुमार गुप्ता के लिए काम करते हैं और उन्हीं के निर्देशानुसार भिन्न- भिन्न विश्वविद्यालय, बोर्ड व कॉलेज का फर्जी दस्तावेज बनाया जाता है. जिसमें सन्नी कुमार अकाउंट का काम देखता है एवं शुभम कुमार डाटा एंट्री का काम करता है. हालांकि उक्त तीनों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।