जमशेदपुर : जमशेदपुर के गोविन्दपुर हॉल्ट के पास ट्रेन से कटकर एक पुरुष और दो बच्चों की मौत हो गयी. मरने वालो की अब तक पहचान नहीं हो पायी है. बताया जाता है कि गोविंदपुर रेलवे हॉल्ट के पास सुबह करीब चार बजे एक ट्रेन पार हुई. वही पोल संख्या 242/सी के पास ट्रेन से कटकर तीन लाश मिली. इसमें दो बच्चे और एक पुरुष शामिल थे. इसकी पहचान की कोशिश की गयी लेकिन कोई पहचान नहीं हो पायी. इसके बाद एमजीएम मेडिकल कॉलेज स्थित पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया गया है. गोविंदपुर पुलिस मामले की जांच कर रही है. रेलवे और जमशेदपुर पुलिस आपसी समन्वय से मामले की जांच कर रही है।
Advertisements