जमशेदपुर : जमशेदपुर में भाजपा जमशेदपुर महानगर के नए जिला अध्यक्ष को लेकर सियासत पूरी तरह गरमा गई है। पार्टी द्वारा कराई जा रही रायशुमारी को लेकर अब अंदरखाने से लेकर सोशल मीडिया तक सवालों की बौछार शुरू हो गई है।
पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों के बीच चर्चा तेज है कि जिला अध्यक्ष का नाम पहले ही तय कर लिया गया है, जबकि रायशुमारी सिर्फ औपचारिकता निभाने के लिए कराई जा रही है। कई कार्यकर्ता इसे खुलकर “आई वॉश” करार दे रहे हैं।
किसे बनना है और कौन बनेगा?……
किसे जिला अध्यक्ष बनना है?
और आखिर बनेगा कौन?
इन सवालों ने समर्थकों की बेचैनी बढ़ा दी है। कई दावेदारों के समर्थक असमंजस में हैं और पार्टी के अंदरखाने की रणनीति को लेकर नाराजगी भी देखने को मिल रही है।
सोशल मीडिया ने बढ़ाया सस्पेंस……
हालात तब और विस्फोटक हो गए जब सोशल मीडिया पर पहले से बधाई संदेश और पोस्ट वायरल होने लगे। संभावित नामों को लेकर बधाई पोस्ट ने पूरे राजनीतिक गलियारे में खलबली मचा दी है।
कार्यकर्ताओं का कहना है कि……
“जब बधाई पहले ही दी जा रही है, तो रायशुमारी किस लिए?”
अंदरूनी असंतोष या बड़ी रणनीति?….
राजनीतिक जानकारों की मानें तो यह मामला केवल पद चयन का नहीं, बल्कि कार्यकर्ताओं की भावना और संगठन की पारदर्शिता से जुड़ा है। यदि असंतोष यूं ही बढ़ता रहा, तो इसका असर आने वाले समय में संगठनात्मक मजबूती पर भी पड़ सकता है।
अब सबकी नजरें टिकी हैं फैसले पर…..
अब देखना दिलचस्प होगा कि
क्या रायशुमारी के बाद कोई चौंकाने वाला फैसला आता है?
या फिर वही नाम सामने आएगा, जिसकी बधाई पहले से सोशल मीडिया पर घूम रही है?
जमशेदपुर की सियासत में यह मामला जल्द ही बड़ा मोड़ ले सकता है।
