सरायकेला : सरायकेला खरसावां जिला के आदित्यपुर थाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. जहां जिले के एसपी को मिले गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने धीराजगंज सतबहिनी में छापेमारी कर अवैध नकली शराब फैक्ट्री का खुलासा करते हुए लाखों रुपए मूल्य के नकली शराब और शराब में प्रयुक्त सामग्रियों को बरामद किया है. इस संबंध में जानकारी देते हुए एसपी आनंद प्रकाश ने बताया कि सतबहिनी में बाबू महतो के घर में नकली शराब की फैक्ट्री संचालित हो रही थी. इसकी सूचना पर पुलिस को कार्यवाई करने का निर्देश दिया गया. उन्होंने बताया कि उक्त कार्रवाई हेतु एक टीम का गठन किया गया जिसमें थाना प्रभारी राजन कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक अखिलेश कुमार, मनीष कुमार, अरुण कांत पांडे, राहुल कुणाल, मोहम्मद मकसूद अहमद, राजू राणा, सहायक अवर निरीक्षक जय नारायण शर्मा, आरक्षी श्रवण कुमार, जितेंद्र चौहान, अशोक यादव, विकास कुमार द्वारा बाबू महतो के ठिकाने पर दबिश दी गई. जहां घेराबंदी कर तलाशी लेने के क्रम में अभियुक्त के घर से अवैध नकली शराब, बोतल एवं अन्य सामानों को जप्त किया गया. जिसकी विधिवत जब्ती सूची तैयार करते हुए बाबू महतो को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
आदित्यपुर में पुलिस को बड़ी कामयाबी, अवैध शराब की मिनी फैक्ट्री का भंडाफोड़, बड़े पैमाने पर शराब जब्त
Advertisements