रांची : झारखंड के अपराध अनुसंधान विभाग (सीआइडी) की टीम ने इंटरनेट बैंकिंग का फर्जी एप के जरिये लोगों के बैंक एकाउंट से पैसे।की।निकासी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है. सीआइडी की टीम ने इस गिरोह के चारलोगों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से ठगी करने के लिए जरूरी सारे दस्तावेज और उपकरण बरामद किये गये है. पकड़े गये लोगों में रांची के कांके थाना क्षेत्र के पतरागोंदा निवासी अमर प्रताप सिंह उर्फ शुभम कुमार, रांची के जगरनाथपुर हवाईनगर निवासी गोपाल सिंह, हजारीबाग के मातोश्री थाना कोर्रा निवासी सपन कुमार सिन्हा, गिरीडीह के गांडेय थाना क्षेत्र के रहने वाले मोहन साव को गिरफ्तार किया है। इस गिरोह के लोगों द्वारा बड़े पैमाने पर विभिन्न बैंक एचडीएसपी, स्टेट बैंक, आइसीआइसीआइ, पंजाब नेशनल बैंक के केवाइसी अपडेट करने के लिए बैंको के खाताधारकों को इंटरनेट बैंकिंग के एंड्रायड एपलिकेशन का फेक एप्लीकेशन से संबंधित एक फर्जी लिंक का एसएमएस भेज थे, जिसमें यह लिखा होता था कि “Dear User Your HDFC Account Will Be Suspended Today Please Update Your PANCARD Click Here Http://Surl.Li/Gdiig Regards”. उपरोक्त एसएमएस में दिये गये लिंक पर क्लिक करने पर बैंक के इंटरनेट बैंकिंग का फेक एप्लीकेशन फोन में इंस्टाल हो जाता है।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.