जमशेदपुर : जमशेदपुर के जुगसलाई थाना अंतर्गत मंगलवार दोपहर करीब 2.30 बजे के आसपास बाइक सवार दो युवकों ने गोलमुरी नामदा बस्ती की किन्नर पर साड़ी खिचते हुए जानलेवा हमला किया है. इस संदर्भ में मिली किन्नर ने जुगसलाई थाना में मामला दर्ज करवाया है. इसे लेकर सहयोगी किन्नर ने बताया कि घटना मंगलवार दोपहर करीब 2.30 बजे की है. जहां मिली किन्नर ऑटो से नामदा बस्ती से कांड्रा की ओर जा रही थी. तभी जुगसलाई थाना के पास बाइक सवार दो युवक उनकी साड़ी खिचते हुए मिली किन्नर पर जानलेवा हमला कर दिया. हमले से उसके हाथ कट गया है।
वहीं मिली किन्नर ने बताया कि कुछ दिन पूर्व ही उनका शकीला नायक ग्रुप के गिरोह के द्वारा मारपीट और चाकूबाजी की गयी थी. जिसे लेकर टेल्कों थाना में मामला दर्ज है. शकीला नायक ग्रुप के ही एक लड़के ने उनपर हमला किया है. वहीं उन्होंने शकीला नायक के भाई सत्येन्द्र पांडे का नाम भी जुगसलाई थाना में दर्ज कराया है, उनका कहना है कि दो युवकों में एक युवक शकीला का भाई था।
Advertisements