जमशेदपुर : अखिल भारतीय विधार्थी परिषद के छात्र नेता और साकचि-सोनारी टेम्पो स्टैंड के सतेंद्र सिंह के सुपुत्र अखिलेश सिंह को भाजपा जिला अध्यक्ष सुधांशु ओझा ने अहम जिम्मेदारी सौंपी है उन्होंने श्री सिंह को भाजपा जिला कमिटी में मीडिया सह प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी है। आपको बताते चले अखिलेश वर्ष 2009 में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के छात्र इकाई अखिल भारतीय विधार्थी परिषद से जुड़े थे। श्री सिंह परिषद में महानगर मंत्री, विभाग सह संयोजक सहित प्रदेश के कई महत्वपूर्ण दाइत्वों का निर्वहन सफलता पूर्वक किया। श्री सिंह वर्ष 2015 में कोल्हान विश्वविधायल छात्र संघ चुनाव में विश्वविधायल प्रतिनिधि के पद पर चुनाव जीते थे, इस दौरान उन्होंने 75 प्रतिशत उपस्थिति, को-ऑपरेटिव कॉलेज के चारदीवारी के निर्माण सहित कई अहम मुद्दों को उठाया था। उन्होंने इसके लिए उन्होंने जिलाध्यक्ष सुधांशु ओझा सहित प्रदेश नेतृत्व के प्रति आभार प्रकट किया है।
