जमशेदपुर : भाजपा ने संसदीय बोर्ड और चुनाव संचालन समिति में एक अल्पसंख्यक को स्थान देकर पूरे सिख समाज का मान बढ़ाया है. पहले तो पार्टी ने राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग में इकबाल सिंह लालपुरा का मनोनयन किया फिर अब उन्हें संसदीय बोर्ड और चुनाव संचालन समिति में भी जगह दी है.उक्त बातें भाजपा के जमशेदपुर जिला मंत्री मंजीत सिंह गिल ने भाजपा कार्यालय में कहीं। श्री गिल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को धन्यवाद देते हुए कहा कि आज देश में पूरे सिख समाज का मान बढ़ाने वाला फैसला पार्टी ने लिया है.वे बोले जल्द ही सिखों का एक दल लालपुरा के स्वागत के लिए दिल्ली जाएगा।
Advertisements