जमशेदपुर : जमशेदपुर भाजपा महानगर की चार सीटों के लिए आगामी विस चुनाव को लेकर बुधवार को रायशुमारी हुई. इस दौरान पोटका और पश्चिमी विधानसभा सीट के लिए रायशुमारी के दौरान खूब हंगामा हुआ. पोटका के लिए घाघीडीह और पश्चिमी के उलीडीह मंडल के अध्यक्ष पर पक्षपात का आरोप लगा, जिसके बाद रायशुमारी के कार्यक्रम में कुछ देर के लिए विघ्न उत्पन्न हो गया, हालांकि बाद में प्रदेश के नेताओं ने मामले को सुलझा लिया।
जानकारी के अनुसार पोटका विधानसभा के लिए रायशुमारी कल्याण मंडप सुंदरनगर में आहूत थी, जिसमें प्रत्याशी के रूप में उपेंद्रनाथ सरदार का नाम प्रथम आया. दूसरे में मेनका सरदार तीसरे में गणेश सरदार रहे. रायशुमारी के दौरान घाघीडीह मंडल अध्यक्ष आनंद कुमार द्वारा गलत सूची देकर मतदान करने का विरोध निवर्तमान मंडल अध्यक्ष संदीप शर्मा बॉबी द्वारा किया गया. राय शुमारी कराने रांची से संदीप वर्मा एवं सूर्य प्रभात आए थे।
आरोप लगाया गया कि घाघीडीह मंडल अध्यक्ष द्वारा किए जा रहे गलत कार्य को पूर्व सांसद प्रतिनिधि संजीव कुमार का भी सहयोग रहा है. रायशुमारी के दौरान जमकर हाथापाई एवं गाली गलौज हुआ. संदीप शर्मा द्वारा बार-बार यह कहा जा रहा था की जो निर्देश आया है की पुरानी सूची से ही रायशुमारी कराई जाएगी, लेकिन वर्तमान मंडल अध्यक्ष आनंद कुमार एवं पूर्व सांसद प्रतिनिधि संजीव कुमार द्वारा जो लोग अपेक्षित नहीं थे. उनसे भी मतदान कराया जा रहा था. पूर्व मंडल अध्यक्ष संदीप शर्मा की बातों का ललन यादव और समर्थको ने भी समर्थन किया।
दूसरी ओर, उलीडीह मंडल में भी यही स्थिति रही. नए मंडल अध्यक्ष रविंदर सिंह ने नए लोगों का नाम भी सूची में दे दिया था, जिस पर पूर्व मंडल अध्यक्ष अमरेंद्र पासवान ने आवाज उठाई. हंगामे को लेकर कुछ देर के लिए कार्रवाई प्रभावित हुई. महामंत्री पवन कुमार राय ने बताया कि प्रदेश से तय है कि नए मंडल अध्यक्ष भले ही बन गए हो, लेकिन पुरानी कमेटी ही रायशुमारी में भाग लेगी, लेकिन इसके विपरीत नए छोरों को भी लिस्ट में डाल दिया गया. हंगामा होने की सूचना वरीय नेताओं को पहुंची, फिर तय हुआ कि दोनों मतदान कर सकते हैं. खैर यहां रायशुमारी में पहले नंबर पर भाजपा के नेता विकास सिंह, नीरज सिंह, पूर्व डीआईजी राजीव रंजन सिंह, नंदजी प्रसाद, विजय सिंह के नाम को कार्यकर्ताओं ने पसंद किया।