जमशेदपुर : भाजपा नेता दिनेश कुमार शहर के विभिन्न गणेश पूजा समितियों के आयोजन में सम्मिलित हो कर पूजा अर्चना किए और कई स्थानों पर भोग प्रसाद ग्रहण किए। इस मौके पर उन्होंने कहा, गणेश चतुर्थी हमारी संस्कृति और परंपरा का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। यह त्योहार हमें सच्चाई, करुणा और ज्ञान की महत्ता को याद दिलाता है। उन्होंने बिरसा नगर ज़ोन नंबर 1बी विवेकानंद युवा मंच, टुइलाडूंगारी में सनातन उत्सव समिति, गोलमुरी के बजरंग नगर में वीर भगत सिंह बॉयज क्लब, कीताडीह में कीताडीह बॉयज क्लब, साकची के काशीडीह में सनातन स्वाभिमान संघ द्वारा आयोजित पूजा पंडाल के विभिन्न समितियों के आयोजन में सम्मिलित हुए।
Advertisements