जमशेदपुर : गुड़ाबंदा प्रखंड के हतियापाटा , हंडियान, कुड़ियांन, खाड़ियाबंदा आदि गाँवो का दौरा कर ग्रामीणों के साथ बैठकें कर लोगों की समस्याएं सुनीं। गांव में लोगों के साथ बैठक करते हुए स्थानीय लोगों ने बताया कि क्षेत्र में पानी एव्ं स्वास्थ के क्षेत्र में ज्यादा समस्या है । विभिन्न प्रकार के समस्या से लोगों को जूझना पड़ रहा है। इसका समाधान नहीं किया जा रहा है । जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। मौके पर कुड़ियां गांव के निवासी कृष्टो कर्मकार जी से जाकर मिले, जिनका पिछले कुछ महीनों पहले दिनों में डॉक्टर सुनीता के पहल पर उनका कैंसर का सफल ऑपरेशन हुआ था। उनका हाल-चाल जानने के लिए उनके घर जाकर मिले। साथ ही बीते दिनों घाटशिला नेशनल हाईवे पर सड़क दुर्घटना में कुड़ियाँन निवासी रघुनाथ मुर्मू का देहांत हो गया था । आज उनके परिवार से जाकर मिले तथा परिवार को ढाँढस बंधाया।
डाक्टर सुनिता सोरेन ने लोगों को आश्वासन देते हुए कहा कि इन सभी जायज मांगों को जल्द से जल्द हल करने का पूरा प्रयास किया जाएगा। एवं स्वास्थ्य से जुड़ी विभिन्न प्रकार के समस्या से जूझ रहे कोई भी ग्रामीण मुझे किसी भी वक्त संपर्क कर सकते हैं मौके पर गुड़ाबांधा के प्रमुख शुभोजित मुंडा बीजेपी के मण्डल अध्यक्ष पुलक गातत, दीजेन प्रधान, सुमंतो सामल आलोक कुमार, पत्रों दयाल मण्डल, गुरु चरन मुंडा, प्रणव मण्डल सुकांतो सीट, देवाशीष प्रधान, अशोक कुमार, राजू अली, कपिल मुंडा आदि उपस्थित थे।
Advertisements