पटमदा : बोड़ाम प्रखंड के बेलडीह गांव निवासी विनोद सिंह की पत्नी रेवती सिंह की विगत सोमवार को सर्पदंश से हुई मौत के बाद उनके तीनों बच्चे असहाय महसूस कर रहे हैं। इसकी सूचना मिलते ही मंगलवार को भाजपा के जमशेदपुर महानगर जिला मंत्री नीलू मछुआ ने उनके घर पंहुचकर पीड़ित परिवार को सांत्वना दी। उन्होंने पीड़ित परिवार के घर से ही मृतिका की पोस्टमार्टम रिपोर्ट के विषय में बोड़ाम थाना प्रभारी उपेंद्र सिंह से फोन पर वार्ता कर कागजी कार्यवाही में तेजी लाने का आग्रह किया। साथ ही, तत्काल श्राद्धकर्म के लिए पीड़ित परिवार को आर्थिक सहयोग किया। बिनोद सिंह की पत्नी की असामयिक निधन पर शोक व्यक्त करते हुए सरकार द्वारा सर्प दंश में मिलने वाले मुआवजा की राशि दिलाने में सहयोग करने का आश्वासन दिया। इस दौरान भाजपा नेता सनातन दास सहित कई ग्रामीण भी उपस्थित थे।
Advertisements