जमशेदपुर : भाजपा नेता सह सामाजिक कार्यकर्ता शिव शंकर सिंह और उनकी टीम ने बागुनहातू बिहारी बस्ती क्षेत्र का भ्रमण एवं जनसंपर्क किया। स्थानीय जनसमस्याओं से अवगत हो उनका शीघ्र समाधान हेतु हरसंभव प्रयास करने की बात कही। इस दौरान मोहल्लेवासियों ने वर्षों पुरानी मंदिर के जीर्णोद्धार कराने का आग्रह शिव शंकर सिंह से किया। साथ ही, राशन कार्ड बनवाने व पेंशन सुविधा मिलने में हो रही परेशानी को उनके समक्ष रखा। इस दौरान, शिव शंकर सिंह ने उनके द्वारा जनहित में किए जा रहे कार्य चलित कार्यालय, नागरिक सुविधा केंद्र, निःशुल्क फोगिंग सेवा, स्वच्छता अभियान इत्यादि कार्यों से लोगों को अवगत किया और उन्हें इसका लाभ लेने को कहा।
इसे भी पढ़ें…
https:/jamshedpur/murder-of-bihari-in-jharkhand-means-murder-of-the-constitution-sagar-tiwari/

साथ ही, हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद प्रदेश में तीसरी बार भाजपा सरकार बनने की खुशी में लड्डू बांटे। शिव शंकर सिंह ने कहा जनआशीर्वाद हमारे लिए महत्वपूर्ण है सभी के सहयोग से जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा क्षेत्र को एक नई दिशा और विकास की ऊंचाइयों तक पहुंचाएंगे. क्षेत्र भ्रमण के दौरान उनके साथ कार्तिक कुमार, मछेंद्र निषाद जी, सुभाष प्रमाणिक, सूरज, मुकेश, गोविंदा, दीपक, संदीप, लक्ष्मी, शीला, रेशम, देवंती समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।

