जमशेदपुर : भाजपा नेता विकास सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया मानगो बाजार को गलत तरीके से कानून को हाशिए में रखकर अतिक्रमण हटाया जा रहा था तब मौके पर दुकानदारों के बुलावे पर वहां वें मौजूद थे। उन्होंने प्रक्रिया का विरोध करते हुए मौके में उपस्थित एसडीएम से हाथ जोड़कर विनती कर कहा की पर्व के समय दुकाने ना तोड़ी जाए दुकानदारों को अपना सामान हटाने का अवसर दिया जाए जिससे लोग अपनी पूंजी बचा पाए । विकास सिंह ने मौके पर किसी प्रकार का बल का प्रयोग नहीं किया था , विकास सिंह ने कहा की मौके पर सहारा सिटी के नाबालिग लड़की के साथ बलात्कार केस के आरोपी गुड्डू गुप्ता जी भी वहां मौजूद थे।
लेकिन केवल विकास सिंह के ऊपर ही मुकदमा दायर किया गया सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करने का जबकी विकास सिंह ने कोई बल का प्रयोग नहीं किया था। गुड्डू गुप्ता जी मंत्री बन्ना गुप्ता के भाई हैं इसलिए उनके ऊपर मुकदमा करना तो दूर नगर निगम के कार्यपालक पदाधिकारी सुरेश यादव जी आगे पीछे कर जी हजूरी कर रहे थे। विकास सिंह ने कहा झूठे मुकदमे करा कर मंत्री जी विकास सिंह को डराना चाहते हैं लेकिन इनकी यह मंशा जीवन पूरी नहीं होगी । गलत तरीके से गरीबों को परेशान करने का हर मोर्चे में विरोध करते रहेंगे । विकास सिंह ने जिला प्रशासन को ध्यान आकर्षित कराते हुए कहा भारत में संविधान सभी के लिए बराबर है फिर आखिर मांगो थाना के समीप बीच सड़क में बना हुआ कांग्रेस का कार्यालय क्यों नहीं तोड़ा जा रहा है।