जमशेदपुर। भारतीय जनता पार्टी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास एवं सूर्य मंदिर समिति सिदगोड़ा के तत्वावधान में होने वाले छठ महोत्सव के संबंध में अपमानजनक पोस्ट करने पर दो लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। शनिवार को भाजपा जमशेदपुर महानगर अध्यक्ष गुंजन यादव के नेतृत्व में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं व कार्यकर्ताओं ने इस मामले में सिदगोड़ा थाना में लिखित शिकायत दर्ज किया। थाना प्रभारी के नाम आवेदन में बताया गया है कि अभिषेक चौहान एवं अमित शर्मा नामक फेसबुक आईडी के द्वारा भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, पूर्व मुख्यमंत्री एवं सूर्य मंदिर समिति के मुख्य संरक्षक रघुवर दास के नीजी, पारिवारिक एवं वैवाहिक समारोह के वीडियो को एडिट कर सोशल मीडिया में गलत रूप से प्रसारित- प्रचारित कर उनकी छवि को राष्ट्रीय स्तर पर धूमिल करने एवं छठ महापर्व के अवसर पर सूर्य मंदिर समिति के सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन को बदनाम कर साजिश के तहत अनुचित लाभ लेने का षडयंत्र किया जा रहा है।
शिकायत पत्र में बताया गया कि विगत कुछ दिनों से अभिषेक चौहान एवं अमित शर्मा नामक फेसबुक आईडी द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास के नीजी पारिवारिक वैवाहिक कार्यक्रम के वीडियो को एडिट कर 3-4 अलग-अलग विभिन्न कार्यक्रमों के वीडियो को मिलाकर एक वीडियो के रूप में तैयार कर गलत रूप से सोशल मीडिया में उपरोक्त दोनों व्यक्तियों द्वारा प्रचारित एवं प्रसरित किया जा रहा है, जिसके कारण पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास की छवि राष्ट्रीय स्तर पर धूमिल हो रही है एवं सूर्य मंदिर समिति के छठ महापर्व पर होनेवाले सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन की प्रतिष्ठा पर प्रश्नचिह्न खड़ा करने का प्रयास किया जा रहा है। भाजपा ने अभिषेक चौहान एवं अमित शर्मा नामक फेसबुक यूजर्स के विरूद्ध उचित कानूनी कार्रवाई करने एवं भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास तथा सूर्य मंदिर समिति के विरुद्ध किये जा रहे अपमानजनक क्रियाकलापों पर अविलंब रोक लगाने की मांग की है।
इस दौरान सूर्य मंदिर कमेटी के निवर्तमान अध्यक्ष संजीव सिंह, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार, टुनटुन सिंह, खेमलाल चौधरी, सुशांत पांडा, राकेश सिंह, बबुआ सिंह, बोलटू सरकार, प्रेम झा, संतोष ठाकुर, सुरेश शर्मा, बबलू गोप, अमरजीत सिंह राजा, रमेश नाग, कुमार अभिषेक, अभिमन्यु सिंह चौहान, मृत्युंजय यादव, नवजोत सिंह, रंजीत सिंह, निर्मल गोप, कुमार आशुतोष, अनिकेत रॉय, निकेत सिंह, पिंटू शाह समेत अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।