घाटशिला : भाजपा नेत्री डॉ सुनीता देबदुत सोरेन को खंडामौदा प्लस टू उच्च विद्यालय का भव्य वार्षिक उत्सव के अवसर पर पूर्व स्वास्थ्य मंत्री आदरणीय दिनेश सारंगी जी के हाथों – सरोजिनी सारंगी स्मृति सम्मान एवं अंगवस्त्र देकर उनको सम्मानीत किया गया. ज्ञात हो कि बिते दिन 31 जनवरी 2025 को बहरागोड़ा प्रखंड के पीएमश्री खंडामौदा प्लस टू ओड़िया हाई स्कूल में 85 वां भारतीय स्थापना दिवस का भव्य आयोजन किया गया था। जिसमें डॉ सुनीता शहर में उपस्थित नहीं रहने के कारण शामिल नहीं हो पाई थी. इसी कङी में आज खंडामौदा प्लस टू ओड़िया हाई स्कूल के प्रभारी प्रधानाध्यापक कमल पङीहारी जी के आमंत्रण पर आज जाकर मुलाकात की ।
मौके पर डॉक्टर सुनीता ने – स्कूल के 85वां स्थापना दिवस के अवसर पर स्कूल से जुड़े हर एक व्यक्ति को धन्यवाद दी. और कहा कि – स्कूली जीवन जो है समर्पण और आत्म-साक्षात्कार को सीखने में मदद करती है. शिक्षकों के द्वारा बच्चों को प्रेरित किया जाता है कि आप अपना सर्वश्रेष्ठ हासिल करें।
शिक्षा जीवन का सबसे शक्तिशाली उपकरण है, जो हमें केवल ज्ञान नहीं, बल्कि एक बेहतर इंसान बनने की दिशा भी प्रदान करती है।शिक्षा व्यक्ति और समाज दोनों के विकास के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है, यह ज्ञान, कौशल और बेहतर समझ प्रदान करती है, जिससे व्यक्ति आत्मनिर्भर बनता है और समाज में सकारात्मक बदलाव लाने में सक्षम होता है. शिक्षा हमारे जीवन की सबसे मूल्यवान पूंजी है। आइए, हम सभी इसे संजोएं और अपने भविष्य को उज्जवल बनाएं। डॉ सुनीता ने राज्य के प्रथम स्वास्थ्य मंत्री आदरणीय डॉ दिनेश कुमार सारंगी के पति अपना आभार व्यक्त की. मौके पर बहरागोड़ा कॉलेज के प्रिंसिपल आदरणीय डॉ बालकृष्ण बेहरा ने तेल चित्र भेंट कर सम्मानित किए. इस मौके पर आदरणीय डॉ बिनी सारंगी, डॉ श्रद्धा सारंगी, बिनय बेरा, अशिम दास मौजूद रहे।