जमशेदपुर : देश के रत्न, उद्योगपति और संवेदनशील व्यक्ति, टाटा संस के चेयरमैन एमेरिटस रतन टाटा के निधन पर भाजपा टेल्को मंडल के अध्यक्ष विकास शर्मा जी ने आज नेपाल ब्लीडिंग में श्रद्धांजलि सभा की गई, जिसमे मुख्य रूप से भाजपा जिला मंत्री पप्पू सिंह टाटा मोटर्स यूनियन के महामंत्री आरके सिंह, पवन अग्रवाल, अजय सिंह, अमित सिंह, प्रकाश विश्वकर्मा, चंद्रकांत सिंह, उपस्थित थे. जिला मंत्री पप्पू सिंह ने कहा उनका जाना न केवल उद्योग जगत, बल्कि संपूर्ण भारत के लिए अपूरणीय क्षति है। उनके कुशल नेतृत्व में टाटा ग्रुप की कंपनियों ने देश के विकास में अहम योगदान दिया।
देश की अर्थव्यवस्था, व्यापार और उद्योग को गति देने के साथ ही युवा उद्यमियों को भी उन्होंने काफी बढ़ावा दिया। राष्ट्र सेवा में उनके अमूल्य योगदान के लिए देश सदैव उनका ऋणी रहेगा. टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के महामंत्री आरके सिंह ने कहा आज पूरे देश में शोक लहर हैं रत्न टाटा जी ने 26/11 का हमला हो या करोना काल में देश के साथ मजबूती के साथ खड़े थे. रतन टाटा के द्वारा दिखाए गए मार्ग पर चलना ही उनके प्रति हमारी सच्ची श्रद्धांजलि होगी. पवन अग्रवाल भाजपा टेल्को मंडल की तरफ से मांग करते हैं की स्वर्गीय रत्न टाटा को भारत रत्न देकर उन्हें सम्मान दिया जाए।