जमशेदपुर। भाजपा 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर जमशेदपुर महानगर के सभी मंडलों में योग शिविर का आयोजन करेगी। इस दिन सभी मोर्चा और प्रकोष्ठ द्वारा जिला स्तर पर कार्यक्रम आयोजित करेंगे। इस निमित्त, मंगलवार को साकची स्थित जिला भाजपा कार्यालय में जमशेदपुर महानगर अध्यक्ष सुधांशु ओझा की अध्यक्षता में जिला पदाधिकारी एवं मोर्चा जिलाध्यक्षों की बैठक सम्पन्न हुई। इसमें 21 जून को सभी मंडलों में योग दिवस मनाए जाने समेत विभिन्न कार्यक्रमों की योजना बनाई गई। बैठक में पार्टी के पितृ पुरुष एवं भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस 23 जून से लेकर उनकी जयंती 6 जुलाई तक पखवाड़ा के तहत प्रत्येक बूथ पर ‘एक पौधा माँ के नाम’ पौधरोपण, स्वच्छ भारत- स्वस्थ भारत के तहत जलस्रोतों को प्लास्टिक मुक्त बनाने के लिए अभियान चलाने जैसे कार्यक्रम की रूपरेखा बनाई गई। बैठक को संबोधित करते हुए भाजपा जमशेदपुर महानगर अध्यक्ष सुधांशु ओझा ने कहा कि 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर कार्यकर्ता अपने-अपने मंडलों में योगाभ्यास करेंगे। इसके साथ ही 23 जून को डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि को बलिदान दिवस के रूप में मनाया जाएगा। पर्यावरण संरक्षण के लिए 23 जून से 6 जुलाई तक प्रत्येक बूथ पर पौधरोपण कार्यक्रम होगा। इस दौरान पार्टी के वरीय नेतागण, पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता पौधरोपण करेंगे। बैठक में 25 जून को काला दिवस, 30 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात, 6 जुलाई को डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती को लेकर भी रूपरेखा बनाई गई। जिलाध्यक्ष सुधांशु ओझा ने सभी पदाधिकारी एवं मंडल प्रभारियों से मंडलों एवं बूथों पर प्रस्तावित कार्यक्रमों को शत प्रतिशत सम्पन्न कराने की अपील की।
25 जून को इमरजेंसी की 49वीं बरसी पर काला दिवस मनाएगी भाजपा: 25 जून, 1975 को इंदिरा गांधी की कांग्रेस सरकार द्वारा देश में लागू किये गए आपातकाल को भाजपा काला दिवस के रूप में मनाएगी। 25 जून को जमशेदपुर महानगर के तत्वावधान में जिला स्तरीय संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा। जिसमें लोकतंत्र की रक्षा के लिए प्राणों की आहूति देने वाले लोकतंत्र सेनानियों को स्मरण किया जाएगा। वहीं, भाजपा की ओर से आपातकाल के समय जेल में यातनाएं झेलने वाले लोकतंत्र सेनानियों को सम्मानित कर आभार व्यक्त की जाएगी। वहीं, कार्यक्रम के दौरान आपातकाल पर डॉक्यूमेंट्री के माध्यम से नवजवानों एवं आमजनों को सच्चाई पर जागरूक किया जाएगा।
बैठक के दौरान मंच संचालन जिला महामंत्री अनिल मोदी एवं धन्यवाद ज्ञापन जिला महामंत्री राकेश सिंह ने किया।
बैठक में संजीव सिन्हा, प्रदीप महतो, बबुआ सिंह, संजीव सिंह, प्रदीप बेसरा, अनिल मोदी, राकेश सिंह, जितेंद्र राय, पप्पू सिंह, मंजीत सिंह, नीलू मछुआ, विजय तिवारी, प्रेम झा, नारायण पोद्दार, कौस्तव रॉय, मणि मोहंती, बिनोद सिंह, अमित अग्रवाल, बिनानंद सिरका, महेंद्र प्रसाद समेत अन्य मौजूद रहे।
Advertisements