जमशेदपुर : टेल्को थाना में भाजपा कार्यकर्ताओं और मुंशी के बीच अचानक माहौल गरमा गया. भाजपा कार्यकर्ता अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन देने पहुंचे थे, लेकिन थाना परिसर में ही मुंशी के साथ उनकी कहासुनी हो गई. भाजपाइयों ने आरोप लगाया है कि थाने के मुंशी ने भाजपा का झंडा फाड़ने की धमकी दी. इस वजह से कार्यकर्ता भड़क गए और दोनों पक्षों में तीखी नोकझोंक होने लगी. टेल्को थाना के मुंशी और वाहन चालक ने कुछ कार्यकर्ताओं के मोबाइल फोन छीन लिए. उक्त कार्यकर्ता मौके पर विवाद की वीडियो बना रहे थें. विरोध बढ़ता देख दबाव में हालांकि फोन वापस कर दिया गया।
Advertisements