जमशेदपुर : भाजपा युवा नेता अंकित आनंद ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और झारखंड मुक्ति मोर्चा पर व्यंगात्मक ट्वीट किया है। सोशल मीडिया एकाउंट एक्स [पूर्व में ट्विटर] पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए अंकित आनंद ने सीएम और झामुमो को विधानसभा चुनाव 2019 के चुनावी जुमले को याद दिलाया, जिसमें बेरोजगार युवकों को रोजगार देने का वादा किया गया था।
कसमें वादे और इरादों का क्या हुआ ?
अंकित आनंद ने पूछा कि बेरोजगार युवाओं को बेरोजगारी भत्ता, हर साल 5 लाख सरकारी नौकरी देने के दावे और वायदों का क्या हुआ? क्या यह घोषणा भी कांग्रेस की #खटाखट योजना की तरह #फटाफट चुनावी फ़ायदा लेने के बाद #सफाचट भुला दी गई? उन्होंने कहा कि झारखंड के बेरोजगार युवकों को अभी भी रोजगार की तलाश है, लेकिन सरकार ने अपने वादों को पूरा नहीं किया है।
अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस पर चिंता
अंकित आनंद ने यह ट्वीट अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस पर किया है, जिसमें उन्होंने झारखंड के बेरोजगार युवकों की स्थिति पर चिंता व्यक्त की और सरकार से जवाब मांगा। उन्होंने कहा कि सरकार को अपने वादों को पूरा करना चाहिए और बेरोजगार युवकों को रोजगार देना चाहिए। युवाओं संग किये झूठे वायदों के लिए मुख्यमंत्री को झारखंड के युवा वर्ग से माफ़ी माँगकर राजनीति से सन्यास लेना चाहिए।