जमशेदपुर : कहावत है चोर को बोलो चोरी करो और गृहस्थ को भी बोलो कि आपके यहां चोरी होने वाली है। यही कहावत को लगभग चरितार्थ करते दिखाई दे रहें स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के द्वारा। यहां पर इतना ही अंतर है कि चोर को बोला चोरी करो और गृहस्थ को पहले से नहीं बोला की चोरी होगी, लेकिन बाद में गृहस्थ के लिए सहानुभूति प्रदर्शन करते दिखाई दे रहें है।
बन्ना गुप्ता जी आप की ही सरकार है। प्रशासन आप के अधीन है और आप के इशारे पर ही डीजे और ट्रेलर पर पाबंदी लगाया गया. जमशेदपुर के अखाड़ा समिति के सभी लोग बीते दो-तीन दिनों से यह मांग कर रहें थे कि यह पाबंदी अभिलंब हटाया जाए। सिर्फ इतना ही नहीं अखाड़ों का जब डीजे और ट्रेलर जब्त हो गया।
उस समय जब पूरे जमशेदपुर के सभी अखाड़ों ने निर्णय लिया की दोपहर 3:00 बजे तक यदि टेलर और डीजे पर से पाबंदी ना हटाई गई तो हम इस बार यात्रा नहीं निकालेंगे। यह सब देखते हुए भी आप अपने मुस्लिम वोट बैंक के लिए चुप रहे।
रामनवमी का यात्रा छोड़ हिंदू अपने हक के लिए लड़ते रहे प्रशासन से भीख मांगते रहे हमारा टेलर दे दो हमारा डीजे दे दो और आप पूरा दिन दर्शक बनकर देखते रहे और मजे लेते गए. फिर जुमे की नमाज के पश्चात आदेश पारित करना और फिर अगले दिन सुबह हिंदुओं के लिए घड़ियाली आंसू बहाना यह सब घटिया राजनीति आपकी एक-एक जनता समझ रही है. आपने जानबूझकर घाव को बढ़ने दिया ताकि अपनी गंदी राजनीति कर सके।