जमशेदपुर : एक और जहां आज तड़के सुबह भीषण सड़क दुर्घटना में 6 दोस्तों की मौत हुई थी वहीं शाम होते हुए एक और खबर सामने आई है, सड़क दुर्घटना में ओल्ड पुरुलिया रोड निवासी मो कुर्बान की मौत हो गई है।
नए साल में सड़क दुर्घटना थमने का नाम नहीं ले रहा है जहां आज ही सड़क दुर्घटना में छः लोगों की दर्दनाक मौत की ख़बर सामने आई वहीं शाम सरायकेला खरसावां जिले के चांडिल थाना अंतर्गत डैम रोड में मो कुर्बान की मौत हो गई, मृतक ओल्ड पुरुलिया रोड नंबर 3 का निवासी था. मिली जानकारी के अनुसार मोहम्मद कुर्बान अपनी बाइक से चांडिल डैम पिकनिक मनाने गया हुआ था बाइक राइडिंग के दौरान कुर्बान की बाइक डिवाइडर से टकरा गई और घटना घटी. वह सड़क पर घायल अवस्था में पड़ा हुआ था. मौके से गुजर रहे चांडिल एसडीपीओ संजय कुमार सिंह ने मानवता का परिचय देते हुए घायल कुर्बान को अपनी गाड़ी से अस्पताल पहुंचाया जहां इलाज के दौरान मौत हो गई।
Advertisements