जमशेदपुर : लौहनगरी जमशेदपुर के युवाओं द्वारा संचालित समाजसेवी संस्था लक्ष्य के तत्वावधान में एकदिवसीय तृतीय स्वैक्षिक रक्तदान शिविर रविवार को सम्पन्न हुआ। शिविर का आयोजन गोलमुरी के केबल क्लब में किया गया। शिविर का विधिवत उद्घाटन मुख्यतिथि के रूप में उपस्थित समाजसेवी भाजपा नेता मूलचंद साहू ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस दौरान संस्था के संरक्षक ओमी सिंह सहित संस्था के सदस्यों ने शहीद भगत सिंह के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। सुबह 9 बजे से संध्या 4 बजे तक चले शिविर में रक्तदाताओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। शिविर की समाप्ति पर रिकॉर्ड 50 यूनिट रक्त संग्रह किये गए। इस दौरान रक्तदाताओं को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से संस्था ने सभी रक्तवीरों को उपहार व प्रशस्ति पत्र भेंटकर सम्मानित किया।
मुख्यतिथि के रूप में उपस्थित समाजसेवी शिवशंकर सिंह ने बताया कि शिविर में रक्तदाताओं की अच्छी भागीदारी रही। दर्जनों युवाओं ने पहली बार रक्तदान किया। रक्तदान महादान केवल वाक्य नहीं है, एक बार किया गया रक्तदान तीन जरूरतमंद व्यक्तियों को जीवनदान दे सकता है। मानव ही मानव के काम आता है, इसी विचार के तहत संस्था जरुरतमंद लोगों तक पहुंचकर विभिन्न सामाजिक कार्य को निरंतर कर रही है।
शिविर में मुख्य रूप से विधायक सरयू राय, समाजसेवी अमरप्रीत सिंह काले, शिव शंकर सिंह, बंटी सिंह, सुमीत श्रीवास्तव, धर्मेंद्र प्रसाद, बलबीर मंडल, कांची लोहार, प्रह्लाद लोहरा, सोनू ठाकुर, ओम पोद्दार, संजय मुखी, प्रकाश मुखी, महेंद्र साहू, सीनू राव, कामेश्वर साहू, अमित सिंह, अभिमन्नु सिंह, नवजोत सोहेल, अजय सिंह, जुगुन पांडे, शुभम सिंह, राजीव चौहान,शुकु प्रमाणिक, सोनू सिंह, निरंजन झा, नवजोत सिंह, लोकनाथ त्रिपाठी, सूरज सिंह, सुधीर यादव, राहुल कुमार, कुंदन झा, शिवा सिंह, जय प्रकाश शर्मा सहित अन्य उपस्थित थे।