जमशेदपुर : प्रयत्न संस्था की ओर से आगामी 21 सितम्बर को ब्लड बैंक धतकीडीह में भव्य रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है ।संस्था के अध्यक्ष समर झा ने कहा कि ये संस्था के द्वारा यह 8 वी बार रक्तदान आयोजित किया जा रहा है। इस शिविर का उद्देश्य समाज में रक्तदान के प्रति जागरूकता बढ़ाना और जरूरतमंद मरीजों को समय पर रक्त उपलब्ध कराना है।
रक्तदान शिविर की तैयारी को लेकर जमशेदपुर शहर के विभिन्न क्षेत्रों में बैठक की जा रही है ।संस्था के सभी सदस्यों ने ये मिलकर संकल्प लिया कि शिविर को सफल बनाने के लिए सामूहिक प्रयास किए जाएंगे और अधिक से अधिक लोगों को रक्तदान के लिए प्रेरित किया जाएगा।
इस बार शिविर में सैकड़ो की संख्या में रक्तदाता हिस्सा लेंगे। संस्था के द्वारा युवाओं, समाजसेवियों और आम नागरिकों को जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है ताकि अधिक से अधिक यूनिट रक्त एकत्रित किया जा सके।