जमशेदपुर : आदिवासी हो समाज बागुनहातु व मुख्य सहयोगी संगठन आदिवासी हो समाज युवा महासभा तत्वधान मे अध्यक्ष शिव चारण बारी के अगुवाई मे चौथवीं (4 वीं) विश्व आदिवासी दिवस के उपलक्ष्य पर आदिवासी हो समाज भवन बागुनहातु मे रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिस में 145 लोगों ने रक्तदान किया, शिविर का उद्घाटन पूर्व जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार, झामुमो वारिष्ठ नेता चारु चारण किस्कू वारिष्ठ नेता अमरप्रीत सिंह काले, समाजसेवी तरुण डे,युवा समाजसेवी बंटी सिंह,जिलाध्यक्ष गोमिया सुंडी ने ओत गुरु कोल लाको बोदरा जी की तस्वीर में माल्यार्पण कर किया। अतिथियों ने कहा कि रक्तदान दुनिया की सबसे बड़ी दान है और ऐसे कार्यक्रम का हिस्सा बनना मेरे लिये बड़ी सौभाग्य की बात है।
रक्त को आज तक न किसी लैब में बनाया जा सका है और न ही किसी प्रयोगशाला में, इसे हम मानव दान करके ही प्राप्त कर सकते हैं। सभी रक्तदाताओं को आदिवासी अंगवस्त्र और गिफ्ट देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में शिव चारण बारी, रवि सावैयाँ, सुरा बिरुली, उपेन्द्र बानरा, पुराण हेम्ब्रोम, आदि बानरा, सरस्वती हेम्ब्रोम, आशा बानरा, सरस्वती सवैया, नीलम हेम्ब्रोम, अमीषा गागराई का अहम योगदान रहा।