जमशेदपुर : केंवट समाज वेलफेयर एसोसिएशन (निषाद समाज) महिला समिति के द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में ब्लड बैंक धातकीडीह में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, कार्यक्रम का उद्घाटन दिनेश कुमार,पूर्व जिला अध्यक्ष भाजपा जमशेदपुर महानगर और सुरेश निषाद अध्यक्ष केवंट समाज ने संयुक्त रूप से भक्त गुहा निषाद की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया, मुख्य अतिथि दिनेश कुमार ने कहा की रक्त मानव जीवन के लिए बहुमूल्य है और रक्तदाता अपने जीवन का आंशिक रक्त का दान कर दूसरे को जीवन दान देने में सहायक होते है।
जमशेदपुर के रक्तदाता इतने जागरूक है की हमारे शहर में रक्त आसानी से उपबल्ध हो जाता है लोगो की जागरूकता भी इस मामले में देश के दूसरे नंबर पर है, गर्व है की हम जमशेदपुर में रहते है कार्यक्रम में 60 यूनिट रक्त संग्रह हुवा, पहली पर आयोजित इस रक्तदान में समाज के युवाओं और मातृशक्ति की मुख्य भूमिका रही, कार्यक्रम को सफल बनाने में गिरधारी लाल पारकर,बाबू लाल निषाद, महिला अध्यक्ष विधा निषाद, जमुना निषाद, सावित्री निषाद, पिंकी निषाद, कौशल्या निषाद, कमला निषाद, धनबाई, कविता निषाद, पुष्पा निषाद, बेबी निषाद, ओम निषाद, महेश निषाद, दीपक निषाद, गुड्डू निषाद, चंद्रिका निषाद, सूरज निषाद, प्राची निषाद, भारती निषाद, चंचल निषाद, शिखा निषाद, मुकुंद निषाद, आदि मुख्य रूप से काफी संख्या में युवा और महिला उपस्थित थे।