जमशेदपुर : रामजनम नगर कदमा निवासी सुषेन महतो ने पड़ोस में रहने वाले ब्रह्मदेव शर्मा पर आरोप लगाते हुए कहा कि अतिक्रमण करने की मंशा से ब्रह्मदेव शर्मा एवं उसके परिवार वाले के द्वारा कचरा, गोबर एवं मिट्टी आदि डालकर उक्त जमीन में आने जाने वाले रास्ते को बाधित कर दिया गया है. जिसके फलस्वरूप सार्वजनिक जमीन अनावश्यक झाड़ियों एवं पेड़-पौधों से भर चुका है साथ ही उक्त गंदगी का तालाब का जमीन बारिश के दिनों में चारों ओर से कचरा एवं गंदगी का एक रूप ले लेता है।
सुषेन महतो ने आरोप लगाते हुए कहा कि साफ सफाई करने पर ब्रह्मदेव शर्मा एवं उसके बेटे द्वारा मारपीट किया जाता है और झूठे केस में फसाने का धमकी दिया जाता है।
यही नहीं सुषेन महतो ने कहा कि ब्रह्मदेव शर्मा और उसके बेटे के दबंगई से आसपास के लोग काफी परेशान है. सुषेन ने कहा कि ब्रह्मदेव शर्मा के परिवार के लोग जान बूझकर गंदगी फैला रहा है ताकि यहाँ के लोग गंभीर बीमारी से ग्रसित हो जाए।
Advertisements