जमशेदपुर : भगवान परशुराम के प्राकट्योत्सव के मौके पर गोलमुरी में भक्तिमय माहौल देखने को मिला. इस दौरान भगवान परशुराम के 51 फीट ऊँची तस्वीर की पूजार्चना के उपरांत महा आरती की गई. बारिश के बावजूद अच्छी संख्या में लोगों का जुटान रहा. इस दौरान अतिथियों को भगवा अंगवस्त्र एवं स्मृतिचिन्ह भेंट किया गया. पुरोहित दिलीप पांडेय, घनश्याम मिश्रा, सहित 11 पुरोहितों ने सामूहिक मंत्रोच्चार के साथ अनुष्ठान संपन्न कराया।
कार्यक्रम में बतौर अतिथि पूर्व विधायक कुणाल सारंगी, डीएसपी कमल किशोर, भाजपा नेता गणेश मिश्रा, चंद्रशेखर मिश्रा, कांग्रेस नेता रविंद्र झा, विजय खां, आनंद बिहारी दूबे, शिक्षाविद त्रिपुरा झा, श्रमिक नेता राकेश्वर पांडेय, अधिवक्ता अनिल तिवारी, बॉक्सर अरुणा मिश्रा, ब्रमहर्षि विकास मंच के अनिल ठाकुर, चमकता आईना के संपादक बृजभूषण सिंह, विपिन शुक्ला, नकुल तिवारी, कामेश्वर पांडेय, महेश मिश्रा, जुगुन पांडेय, विहिप नेता हरेराम ओझा, धनजीत दूबे, रवि शंकर पांडेय, सीपी शुक्ला, पवन ओझा सहित अन्य की सक्रिय सहभागिता रही।
कार्यक्रम के आयोजन में ब्राह्मण युवा शक्ति संघ के अप्पू तिवारी, पप्पू उपाध्याय, हरीश, कमलेश दूबे, महेंद्र पांडेय, श्रीनिवास तिवारी, मुन्ना चौबे, राजेश झा, कामेश्वर पांडेय, अंकित आनंद, सागर तिवारी, चंद्रशेखर पांडेय, हृतिक चौबे, अभिषेक ओझा, अरुण शुक्ला, गणेश दूबे सहित अन्य की सहभागिता रही. कार्यक्रम का संचालन अप्पू तिवारी ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन चंद्रशेखर मिश्रा ने किया. कार्यक्रम में वक्ताओं ने ब्राह्मणों के वर्तमान स्थिति पर चिंता व्यक्त करते हुए एकजुटता के लिए अभियान चलाने पर सहमति जताया. कार्यक्रम के उपरांत श्रद्धालुओं के मध्य प्रसाद का वितरण हुआ. प्रसाद में बिहार का प्रख्यात हाथी कान पुड़ी, सब्जी, बूंदी और चटनी का वितरण हुआ।