जमशेदपुर : अप्रैल में बिलासपुर डिवीजन में एनआइ और प्री-एनआई वर्क के कारण करीब 30 ट्रेनें रद्द रहेंगी, जिससे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ेगा. इसके अलावा चार ट्रेनें डायवर्ट होकर चलेंगी, जबकि दो ट्रेनें शॉर्ट टर्मिनेट की जाएंगी।
इतवारी-टाटाः 11 से 24 अप्रैल तक।
संतरागाछी-जगदलपुर-संतरागाछी: 16 से 24 अप्रैल तक।
दरभंगा-सिकंदराबाद-दरभंगाः 8 से 25 अप्रैल के बीच निर्धारित तिथियों पर।
संतरागाछी-पुणे-संतरागाछी: 12 से 21 अप्रैल तक।
बिलासपुर-पटना-बिलासपुरः 11 से 20 अप्रैल तक।
हावड़ा-सीएसएमटी मुंबई गीतांजली एक्सप्रेस : 11 से 20 अप्रैल तक।
लोकमान्य तिलक टर्मिनस-शालिमारः 9 से 19 अप्रैल तक।
हावड़ा-शिरडी साईनगरः 10 से 19 अप्रैल तक।
हटिया-एलटीटी हटिया: 1 से 21 अप्रैल तक।
पुणे-हावड़ा-पुणेः 11 से हावड़ा-सीएसएमटी मुंबई गीतांजली एक्सप्रेसः 11 से 20 अप्रैल तक।
लोकमान्य तिलक टर्मिनस-शालिमारः 9 से 19 अप्रैल तक।
हावड़ा-शिरडी साईनगरः 10 से 19 अप्रैल तक।
हटिया-एलटीटी हटिया: 1 से 21 अप्रैल तक।
पुणे-हावड़ा-पुणेः 11 से 24 अप्रैल तक।
पोरबंदर-शालिमार-पोरबंदरः 9 से 19 अप्रैल तक।
एलटीटी-शालिमार-एलटीटी: 11 से 24 अप्रैल तक रद्द रहेगी।
इसी तरह कई ट्रेनों को डाइवर्ट भी किया गया है. इसके तहत हावड़ा-मुंबई दुरंतो एक्सप्रेसः 11, 14, 15, 16, 18, 21, 22 और 23 अप्रैल को, सीएसएमटी-मुंबई-हावड़ा दुरंतो एक्सप्रेसः 13, 15, 16, 17, 20, 22, 23, 24 अप्रैल को, सीएसएमटी-हावड़ा मेलः 11 से 24 अप्रैल तक, गोंदिया-झारसुगोड़ा मेमूः 11 से 15 अप्रैल तक बिलासपुर तक ही चलेगी, झारसुगोड़ा के बीच रद्द रहेगी।