जमशेदपुर : कदमा जय प्रकाश नगर के रहने वाले 7 वर्षीय लक्ष्मण मछुआ कल यानी गुरुवार को कदमा स्थित स्वर्णरेखा नदी में डूब गया है. जिला प्रशासन के द्वारा किसी तरह का परिजनों को लक्ष्मण मछुआ को खोजबीन करने का मदद नहीं मिल रहा है. रोज कमाने खाने वाला परिवार कल से ही टकटकी लगाकर नदी के तट पर बैठा हुआ है परिजनों ने भाजपा नेता विकास सिंह को फोन कर बताया कि कोई अधिकारी अथवा रेस्क्यू टीम अभी तक मदद को नहीं आए. परिजनों को पुरा भरोसा था की मामले की जानकारी प्रशासन को मिलते ही जिला प्रशासन आएंगे और मेरे बेटे को जीवित अथवा मृत खोज कर देंगे विकास सिंह ने नदी के तराई पर रहने वाले किसी भी व्यक्ति को जीवित अथवा मृत लक्ष्मण मिलने पर उनके मोबाइल नंबर 9334141644 में सूचित करने का आग्रह किया।
Advertisements