जमशेदपुर : सिदगोड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत AIWC स्कूल के समीप विसर्जन के दौरान 31 फीट सरस्वती पूजा की प्रतिमा में लगा भीषण आग लगा गया बताया जा रहा है कि मां सरस्वती की प्रतिमा में पटाखा फोड़ने के दौरान भीषण आग लग गया. आग इतना भयावह था कि आनन फानन में मां की प्रतिमा को मैदान में रोक दिया गया. वही इस घटना के बाद लोगों की भारी संख्या भीड़ जुटी हुई है।
Advertisements
![](https://i0.wp.com/loktantrasavera.com/wp-content/uploads/2025/01/IMG-20241018-WA0212.jpg?fit=566%2C800&ssl=1)