जमशेदपुर : टेल्को थाना क्षेत्र अंतर्गत LFS स्कूल के पास एक तेज रफ्तार बेलेनो (JH 05CG 6390) पेड़ से टकरा गया. घटना इतनी दर्दनाक थी की कार में सवार तीन युवकों में से दो युवकों की मौत हो गई. वही एक गंभीर रूप से घायल युवक को बेहतर इलाज लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के मुताबिक घटना देर रात 2 बजे के आस पास की बताई जा रही. वही घटना इतना दर्दनाक था कार के चीथड़े उड़ गए. कार की हालत देख यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि गाड़ी की रफ्तार कितनी तेज थी।