जमशेदपुर : जमशेदपुर बिस्टुपुर थाना अंतर्गत बदानी बिल्डिंग में एसी का काम कर रहे हैं युवक की गिरकर मौत हो गई. वहीं दो लोग घायल बताए जा रहे हैं मदनी बिल्डिंग में पिछले कुछ दिनों से ऐसी का काम ऐसी मिस्त्री द्वारा किया जा रहा था और आज ऐसी का आउटडोर फिटिंग करना था ऑर्डर फिटिंग के दौरान आफताब खान नामक युवा तीन ताले से आउटडोर को लेकर जमीन पर गिर पड़ा आनंद फानन में उसे टाटा मुख्य अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टरों ने मृत्यु घोषित कर दिया आफताब के साथियों ने बताया कि ऑर्डर फिटिंग करने का मलिक ने दबाब बना रखा था ताकि मिस्त्री उसे ऑर्डर का काम नहीं करना चाह रहा था बिना सुरक्षा के मगर जबरदस्ती काम कराया जा रहा था, मृतक आफताब कीताडीह का रहने वाला है फिलहाल पुलिस जाँच में जुटी है।
Advertisements