जमशेदपुर “लोकतंत्र सवेरा” : जमशेदपुर के सनातन उत्सव समिति के सक्रिय सदस्य टेल्को निवासी प्रिंस सिंह का रात्रि लगभग 3 बजे के लगभग बुंडू – नामकुम थाना क्षेत्र अंतर्गत पंचवटी होटल के शामिल सड़क दुर्घटना हो गई है. जिसमें प्रिंस सिंह की मौके पर ही मृत्यु हो गई है।
घटना के बाद से ड्राइवर फरार…
बताया जा रहा है कि किराये की आर्टिगा कार में ड्राइवर सहित कुल 6 लोग सवार थे. जिसमें 2 महिला और चार पुरुष थे. पंचवटी होटल के आसपास एक खड़ी 407 में शनिवार अहले सुबह करीब 3 बजे ड्राइवर ने जोरदार टक्टर मार दी. इस दुर्घटना ने ड्राइवर के बगल सीट पर बैठे प्रिंस सिंह की मौके पर ही मौत हो गई. दुर्घटना इतना जबरदस्त था की गाड़ी के परखच्चे उड़ गए. घटना के बाद से ड्राइवर फरार है।
दादी के दाह संस्कार में जा रहे थे… गया तभी रस्ते में हो गया हादसा…
बताया जा रहा है कि प्रिंस सिंह दादी के दाह संस्कार में अपने परिजनों के साथ शुक्रवार देर रात करीब 11.30 टेल्को से गया के लिए भाड़े की अर्टिगा कार में निकले थे. अहले सुबह करीब 3 बजे बुंडू नामकुम थाना क्षेत्र अंतर्गत पंचवटी होटल के आसपास यह घटना घटी. घटना में कुल प्रिंस सिंह की मौत हो गई और उसमें सवार महिला समेत कुल 4 लोग बुरी तरह घायल हो गए. ड्राइवर घटना के बाद से ही फरार है। खबर लिखे जाने तक उसका कोई अता पता नहीं चल पाया है।
प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को भेज दिया गया… जमशेदपुर
बताया जा रहा है कि दो महिला समेत चारों घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए जमशेदपुर के टाटा मोटर्स अस्पताल में भेज दिया गया है. वही इस घटना से पूरे परिवार और आसपास का माहौल गमगीन हो गया है. सभी शोक स्तब्ध हैं. आखिर यह घटना कैसे घट गई।