जमशेदपुर : सरायकेला थाना अंतर्गत बांकसाही गांव के समीप रविवार को रेल लाइन से युवक का शव बरामद किया गया. मृतक की पहचान खरसावां के दिशसाई निवासी बृजकिशोर मंडल के रूप में हुई है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सरायकेला भेज दिया. परिजनों ने युवक की हत्या की आशंका जतायी है. जानकारी के अनुसार, बृजकिशोर मंडल रामकृष्ण फॉर्जिंग कंपनी में काम करता था।
रविवार की दोपहर ड्यूटी समाप्त कर वह बाइक से घर के लिए निकला था. घटना स्थल पर मृतक की बाइक भी मिली है. पुलिस ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लगता है. परिजनों ने हत्या की आशंका जतायी है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
Advertisements
