जमशेदपुर : धालभूमगढ़ थाना क्षेत्र के एक धार्मिक स्थल से लगभग 100 मीटर दूर महावीरी झंडा के पास में रविवार की देर रात शरारती तत्वों द्वारा प्रतिबंधित मांस फेके जाने को लेकर सोमवार की सुबह जमकर बवाल हुआ. आक्रोशित स्थानीय लोगों ने मामले के विरोध में एनएच 18 को जाम कर दिया. घटना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले को शांत कराया. घटना की जानकारी मिलने पर ग्रामीण एसपी ऋषभ गर्ग, घाटशिला के अनुमंडलाधिकारी सुनील चंद्र, मुसाबनी थाना प्रभारी संदीप भगत और अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं. काफी कड़ी मशक्कत के बाद लोगों को समझा बुझाकर मामला को शांत कराया।
वहीं स्थानीय लोगों का कहना था कि एक साल पहले भी इसी स्थान पर शरारती तत्वों द्वारा इस तरह के कार्य गए गए थे. जिससे कई दिनों तक बवाल हुआ था. ग्रामीण एसपी ऋषभ गर्ग ने बताया कि इस मामले की गंभीरता को देखते हुए एक सेल का गठन किया गया है और सभी एंगल से जांच की जा रही है. शरारती तत्वों को चिन्हित कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. वहीं पुलिस प्रशासन ने मौके पर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए थे।